Author(s):
अनुसुइया बघेल
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
Not Available
Address:
अनुसुइया बघेल
भूगोल अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
*Corresponding Author:
Published In:
Volume - 1,
Issue - 1,
Year - 2010
ABSTRACT:
प्रस्तुत अध्ययन में आंकड़े रायपुर संभाग के 45 तहसीलों में से 111 गाॅवों के 15 से 49 वर्ष उम्र (पुनरूत्पादन आयु वर्ग) की 3267 विवाहित महिलाओं से अनुसूची के आधार पर एकत्र की गई है। प्रस्तुत अध्ययन में रायपुर संभाग में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों में प्रजननता स्तर, प्रजननता में भिन्नता, कारण और उनके निर्धारकों की व्याख्या की गई है। रायपुर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों से प्रजननता अधिक है। नगरीय अधिवासों का प्रजननता को कम करने में प्रमुख भूमिका रही है। प्रति स्त्री बच्चों की संख्या अनुसूचित जाति और अन्य जनसंख्या दोनों से अनुसूचित जनजाति मंे कम है। प्रजननता को प्रभावित करने वाले जनांकिकीय, सामाजिक एवं आर्थिक कारकों का विश्लेषण किया गया है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में प्रजननता में भिन्नता के लिए महिलाओं के विवाह की आयु और परिवार नियोजन की विधियों का उपयोग उत्तरदायी है। अनुसूचित जाति के महिलाओं के विवाह की आयु और परिवार नियोजन की विधियों का उपयोग अनुसूचित जनजाति में अधिक है। अध्ययन में बाल मत्र्यता दर, महिलाओं का शैक्षणिक स्तर एवं पारिवारिक आय भी प्रजननता के महत्वपूर्ण निर्धारक के रूप् में पाया गया है।
Cite this article:
अनुसुइया बघेल. रायपुर संभाग (छत्तीसगढ़) में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों में प्रजननता. Research J. of Humanities and Social Sciences. 1(1): Jan.-March 2010, 13-20.
Cite(Electronic):
अनुसुइया बघेल. रायपुर संभाग (छत्तीसगढ़) में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों में प्रजननता. Research J. of Humanities and Social Sciences. 1(1): Jan.-March 2010, 13-20. Available on: https://www.rjhssonline.com/AbstractView.aspx?PID=2010-1-1-4