ABSTRACT:
माक्र्सवाद के वर्ग संघर्ष के सिद्धान्त पर आधारित नक्सलवाद की शुरूआत पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव नक्सलबाड़ी में 25 मई 1967 को हुई थी।1 नक्सलवाद के नाम से पुकारा गया। इस आंदोलन को प्रारंभिक नेतृत्व माक्र्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी के सदस्य कानू सान्याल, चारू मजुमदार तथा जंगल संथाल ने प्रदान किया। इसके नेतृत्व में नक्सलबाड़ी गांव के बेरोजगार युवको तथा भूमिहीन किसानो ने गांव के भू-स्वामियों, पूंजीपतियों आदि अभिजात वर्ग के विरूद्ध सशस्त्र संघर्ष अभियान चलाया। प्रारंभ में इसका उददेश्य आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक सामंजस्य एवं समानता स्थापित करना जिसमें मजदूरो, कृषकों तथा अन्य शोषित वर्ग का प्रभुत्व हो। नक्सलवाद उग्रविचार धारा की पृष्टभूमि पर आधारित लेकिन अलगाववाद से अलग है।2
Cite this article:
तिहारू राम बघेल. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद: ऐतिहासिक अवधारणा. Research J. Humanities and Social Sciences. 5(1): January-March, 2014, 69-72.
Cite(Electronic):
तिहारू राम बघेल. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद: ऐतिहासिक अवधारणा. Research J. Humanities and Social Sciences. 5(1): January-March, 2014, 69-72. Available on: https://www.rjhssonline.com/AbstractView.aspx?PID=2014-5-1-17
संदर्भ सूची
1. सेन , सुनील कुमार, ‘प्रेजेन्ट मुवमेंट इन इण्डियाः मीड नाईटिन्थ एण्ड टवेण्टीथ सेंचुरी, के. पी. बागची पब्लीकेशन बंगाल 1982 पृ. 10
2. दिवान , ए.के. प्रायमरः हू आर द नक्सलाईड‘ , 2 अक्टुबर 2003, जजचरूध्ध्नेण्तमकपििउंपसण्बवउध्दमूेध्2003ध्वबज02 पृ. क्र. 102
3. सिंग, प्रकाश , ‘द नक्सलाईट मोवमेंट इन इण्डिया‘ , नई दिल्ली रूपा एंड कम्प. 1999 पृ. 101
4. हिन्दुस्तान टाईम्स, ‘हिस्ट्री आफ नक्सलीज्म‘ , संपादकी पेज 12 दिसम्बर 2007
5. श्याम बेताल, संपादक दैनिक हिन्दी सामाचार पत्र नवभारत प्रकाशन आर. अजीत द्वारा श्रीराम गोपाल इन्वेस्टमेंट प्रा.लि. नवभारत भवन प्रेस काम्पलेक्स, जी.ई रोड रायुपर, संपादकीय पेज, दिनांक 24 फरवरी 2009
6. पूर्वावत , दिनांक 25 जनवरी 2010
7. पाम्पलेट , छत्तीसगढ़ शासन, राजोत्सव- 2010 से प्राप्त जानकारी
8. न्यूज चैनल, ‘आज तक‘ में प्रसारित सलवा जुडुम पर विशेष प्रोग्राम दिनांक 20 मार्च 2007
9. छ.ग. विधानसभा चुनाव 2008 की विशेष रिपोर्ट एक टी.वी. प्रोग्राम जी. 24 चैनल
10. त्यागी महावीर सिंह ‘छत्तीसगढ़ का एतिहास‘ राजीव प्रकाशन मेरठ पृ. 19,20,21 प्रथमसंस्करण
11. नवभारत, दैनिक सामाचार पत्र एवं न्यूज चैनल इंडिया न्यूज दिनंाक 25 मई 2013