ABSTRACT:
बैगा एवं गोंड जनजाति में जादू एवं जादू क्रियाएॅं संबंधी अध्ययन हेतु अचानकमार टाईगर रिजर्व एरिया में गोंड एवं बैगा परिवारों में 45-45 परिवारों के स्त्री पुरुषों का जादू टोना संबंधी कारणों एवं क्रियाओं का अध्ययन उद्देश्य मूलक निदर्शन विधि द्वारा किया गया। जिसमें जादू-टोना संबंधी विचार को जाना गया और पाया गया कि दोनों जनजातियों में जादू-टोना संबंधी विचार समान हैं, और पांच कारणों को जादू-टोना संबंधी कारण होने की आशंका को सारणी द्वारा स्पष्ट किया गया जिसमें पांच कारण इस प्रकार हैं।
1. बार-बार बीमार होना और ठीक नहीं होना।
2. बच्चे का रोज रात में रोना।
3. गर्भपात होना।
4. खाने पीने में रुचि नहीं लेना।
5. झुपना
Cite this article:
अजीत कुमार बंजारे . बैगा और गोंड जनजाति में जादू एवं जादू क्रियाएं. Research J. Humanities and Social Sciences. 5(4): October-December, 2014, 454-458.
Cite(Electronic):
अजीत कुमार बंजारे . बैगा और गोंड जनजाति में जादू एवं जादू क्रियाएं. Research J. Humanities and Social Sciences. 5(4): October-December, 2014, 454-458. Available on: https://www.rjhssonline.com/AbstractView.aspx?PID=2014-5-4-17
संदर्भ सूची:
Malinowski, B. 1948 Magic, Science, and Religion and Other Essays.New York: Doubleday,
Durkheim, Emile. 1915 The Elementary Forms of Religious Life.London: George Allen & Unwin.
Frazer, J. George. 1998 The Golden Bough: A Study in Magic and Religio Edited with an introduction by Robert Fraser. Oxford: Oxford University Press.