Author(s):
शुचिता बघेल
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
Not Available
Address:
शुचिता बघेल
संविदा सहायक प्राध्यापक (भूगोल), पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 5,
Issue - 4,
Year - 2014
ABSTRACT:
प्रस्तुत अध्ययन का प्रमुख उद्देश्य बिलासपुर नगर में आप्रवासियों के प्रवास प्रतिरूप एवं उनकी आर्थिक सहभागिता का भौगोलिक विश्लेशण करना है। यह अध्ययन प्राथमिक आंकड़ों पर आधारित है। बिलासपुर नगर 55 वार्डों में विभक्त है। यादृच्छिक निदर्शन विधि द्वारा कुल 55 वार्डों में 25 वार्ड का चयन कर 10ः परिवारों का वर्श 2006 में व्यक्तिगत सर्वेक्षण किया गया। बिलासपुर नगर से 2192 परिवारों से अनुसूची के माध्यम से प्रवास संबंधी एवं सामाजिक-आर्थिक संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। चयनित परिवारों की कुल जनसंख्या 11005 व्यक्ति है। इनमें से 51.06ः व्यक्ति आप्रवासी है। आप्रवासी व्यक्तियों में 52.57ः महिला आप्रवासी है। आप्रवासी व्यक्तियों में सबसे अधिक संख्या (35.95ः) 30-40 आयु वर्ग में है। आप्रवासी व्यक्तियों में 14.04ः अनु. जाति, 10.04ः अनु. जनजाति एवं 30.20ः व्यक्ति अन्य पिछड़ा वर्ग से है। आप्रवासियों में 85.58ः हिन्दु एवं 7.17ः मुस्लिम धर्म से है। नगर में कुल आप्रवासी व्यक्तियों में 90.48ः व्यक्ति साक्षर है।
Cite this article:
शुचिता बघेल. बिलासपुर नगर में आप्रवासी जनसंख्या की आर्थिक सहभागिता. Research J. Humanities and Social Sciences. 5(4): October-December, 2014, 459-465
Cite(Electronic):
शुचिता बघेल. बिलासपुर नगर में आप्रवासी जनसंख्या की आर्थिक सहभागिता. Research J. Humanities and Social Sciences. 5(4): October-December, 2014, 459-465 Available on: https://www.rjhssonline.com/AbstractView.aspx?PID=2014-5-4-18
संदर्भ सूची
Bouge, D.J. 1969 : Principles of Demography, New York, Johnwilley, pp.213.
Gosal, G.S. 1961 : “Internal Migration in India : A Regional Analysis”, The Indian Geographical Journal. Vol. 36. NO.3, pp. 106-121.
Ravenstein, E.G. 1895: “The Laws of Migration”, Journal of the Royal Statistical Society, Vol. 48, No. 2, pp. 198-199 and 167-227.
Trewartha, G.T. 1969 : A Geography of Population, world Patterns, Johnwilley, New York.
Zelinsky, Willbur, 1966 : A Prologue to population Geography, Prentice Hall, New Zeeland.
चांदना, आर. सी. 1987: जनसंख्या भूगोल, कल्याणी पब्लिशर्स, नई दिल्ली.